कैफे की आड़ में चलाया जा रहा था अनैतिक व्यापार

0
795

कैफे संचालक सहित 9 युवक—युवतियां गिरफ्तार, 1 फरार

उधमसिंहनगर। कैफे की आड़ में चलाये जा रहे अनैतिक व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कैफे संचालक सहित नौ युवक—युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, एटीएम, पेन कार्ड, हजारों की नगदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गयी है। छापेमारी के दौरान एक आरोपी फरार होने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित प्रिया माल में काफी समय से कुछ लोगो द्वारा कैफे के नाम से अलग— अलग कैबिन खोलकर पर्दे लगाकर उनके अन्दर अनैतिक कार्य सरेआम कराया जा रहा है। जिससे शापिंग माल में आने वाले महिलाओं व बच्चो को काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अक्सर युवा व युवतिया कैबिनों में बैठकर अश्लील हरकते करते है इससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व थाना काशीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रिया माल काशीपुर में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम को बादशाह नाम से खोले गये कैफे के अन्दर युवक व युवतिया अनैतिक कार्य करते पाये गये व मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। जिस पर संयुक्त टीम द्वारा कैफे संचालक सहित कुल 9 युवक—युवतियों गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, हजारों की नगदी व आपत्तिजनकर सामग्री भी बरामद की गयी है। छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम मौ. सुहेल पुत्र सलामत हुसैन निवासी निकट पाण्डे अस्पताल चकरपुर बाजपुर, विशाल कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम भानपुर मुरादाबाद, भाष्कर जोशी पुत्र हरिदत्त जोशी निवासी बागेश्वर, जावेद पुत्र सहादत हुसैन निवासी निकट पाण्डे अस्पताल चकरपुर बाजपुर व कैफे संचालक मौ. आशिफ उर्फ आसू उर्फ आयान पुत्र रहीस अहमद निवासी उधमसिंहनगर बताया। आरोपियों के साथ चार युवतियंा भी गिरफ्तार की गयी है। जबकि फरार आरोपी का नाम इलियास पुत्र इम्तयाज निवासी उधमसिंहनगर बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here