काबीना मंत्री रेखा आर्य ने भी उठाई कांवड़

0
457

शिव के माह में शक्ति का संकल्पः मुझे जीने दो, फलने फूलने दो
हरिद्वार। काबीना मंत्री रेखा आर्य ने आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ कांवड़ उठाई और हरिद्वार से ऋषिकेश तक 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर प्राचीनतम वीरभद्र मंदिर में शिव का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर काबीना मंत्री ने कहा कि उनकी यह कांवड़ यात्रा महिला सशक्तिकरण के लिए है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को अब हमें देव भूमि के साथ देवी भूमि भी बनाना है। उन्होंने कहा कि ट्टलड़की बचाओ और लड़की पढ़ाओ’ के प्रति हमें समाज को जागरूक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसी कन्या की भ्रूण हत्या न हो और 2025 तक राज्य में लिंगानुपात 1000 के मुकाबले 1000 हो। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं की शत—प्रतिशत सहभागिता जरूरी है तभी प्रकृति और समाज का संतुलन कायम हो सकेगा। उन्होंने कहा कि शिव के माह में मैंने शक्ति का संकल्प लिया है और सभी को यह संकल्प लेना चाहिए मुझे भी जीने दो, फलने और फूलने दो। इस कांवड़ यात्रा में उनके साथ उनके कुछ सहयोगी व सुरक्षाकर्मी भी साथ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here