भाजपा ने किया नए संसदीय बोर्ड व चुनाव समिति का गठन

0
414

नितिन गडकरी व शिवराज सिंह चौहान भाजपा संसदीय बोर्ड से बाहर

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी ने बुधवार को अपने नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का गठन कर दिया है। बीजेपी के इस संसदीय बोर्ड में कुल 11 नेताओं को जगह दी गई है। इसके साथ ही संसदीय बोर्ड में बीजेपी के तीन नए चेहरों को भी जगह दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।


बीजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। बीजेपी के संसदीय बोर्ड में जिन तीन नए चेहरों को जगह दी गई है उनमें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, के लक्ष्मण और सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं। इनके अलावा नए संसदीय बोर्ड में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया और बीएल संतोष शामिल है। बीएल संतोष को संसदीय बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है।
संसदीय बोर्ड के अलावा बीजेपी ने चुनाव समिति का गठन भी किया है। इसमें 15 नेताओं को शामिल किया गया है। इसके अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। उनके अलावा इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्वानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास इसमें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here