बाजार में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर आठ दुकानदार गिरफ्तार

0
274

हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान पीठ बाजार हरिद्वार में सड़क पर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर पुलिस ने आठ दुकानदारों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि राज्य में इन दिनों चारधाम यात्रा व कांवड़ यात्रा चल रही है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा शांति भंग न हो इसके प्रयास किये जा रहे है। लेकिन इसके बावजूद कुछ अराजक तत्व शांति भंग के लगातार प्रयास करने में जुटे हुए है। ऐसा ही एक मामला बीते रोज हरिद्वार के पीठ बाजार में सामने आया है जहंा सड़क पर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के बाद पुलिस ने 8 दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार के चिन्मय डिग्री कालेज के पास शिवालिक नगर में हर बृहस्पतिवार को पीठ बाजार लगता है। बृहस्पतिवार देर शाम आठ लोगों के सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची। स्थानीय निवासियों ने इस पर एतराज जताया, जिस पर पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पता चला कि यह सभी लोग पीठ में सब्जी बेचने के लिए आए थे।
कांवड़ यात्रा के दौरान लॉ एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान किया है। बताया जा रहा है कि सभी ऑटोपैक की पीठ पर सामान लादकर यहां आए थे और फड़ लगाकर सामान बेच रहे थे। नमाज के समय सभी ने एक साथ नमाज पढ़नी शुरू कर दी, जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार हुए लोगों के नाम मोहम्मद निजाम पुत्र रिजवान, नसीम पुत्र शकूर, सज्जाद अहमद पुत्र ताहिर, मुरसलीन पुत्र अली हसन, अशरफ पुत्र अली हसन, अशरफ असगर मुस्तफा पुत्र अली हसन सभी निवासी मोहल्ला पांव धोई कोतवाली ज्वालापुर व इकराम पुत्र यासीन निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना थाना बहादराबाद बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here