हथियारबंद बदमाशों ने रिलांयस ज्वैलरी शॉप में डाली करोडों की डकैती

0
142

देहरादून। दिनदहाडे हथियार बंद बदमाशों ने रिलांयस ज्वैलरी शॉप में करोडों की डकैती की घटना को अंजाम दिया। उस समय शहर में चप्पे—चप्पे पर पुलिस तैनात थी और बैखोफ बदमाश वहां से फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पर राजपुर रोड पर सेंट जोजफ एकेडमी के सामने स्थित रिलांयस के ज्वैलरी शोरूम में कर्मचारियों सुबह दस बजकर 20 मिनट पर शोरूम खोला और वह शोरूम की साफ सफाई में लगे थी। इसी दौरान दस बजकर 25 मिनट पर एक व्यक्ति शोरूम में पहुंचा तथा कर्मचारियों से बात करने लगा इसी दौरान हथियारबंद दो बदमाश हाथों में पिस्टल लेकर वहां पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले वहां पर तैनात गार्ड ह्यात सिंह की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और कहा कि चुपचाप रहो नहीं तो गोली मार दी जायेगी। जिसके बाद उन्होने वहां पर मौजूद कर्मचारियों को एकत्रित कर शोरूम के अन्दर ही बनी कैन्टीन के अन्दर हथियारों के बल पर बंधक बनाकर बंद कर दिया। जिसके बाद उन्होंने वहां पर जमकर लूटपाट की और पूरा शोरूम खाली कर दिया और बैग में सारे जेवरात लेकर वहां से फरार हो गये। लगभग 11 बजे पुलिस को डकैती की घटना का पता चला। घटना के समय शोरूम में पांच युवतियां, एक गार्ड व दो पुरूष कर्मचारी मौजूद थे। दिनदहाडे डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया और आनन फानन में एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ अभिनव चौधरी व बसंत विहार, कैण्ट, डालनवाला, नेहरू कालोनी, रायपुर, एसओजी देहात, एसओजी सिटी व फील्ड यूनिट के साथ अन्य थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने जब कर्मचारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे तथा एक ने हैलमेट पहना हुआ था तथा दो के हाथों में पिस्टल थी। तीन बदमाश शोरूम के अन्दर आये तथा एक दरवाजे पर था तथा पांचवा नीचे सीढ़ी के पास खडा था। बदमाश लगभग आधा घंटा शोरूम में रहे और उसके बाद वहां से फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को दो संदिग्ध बाईक दिखायी दी जिसमें बदमाश डोईवाला की तरफ जाते हुए दिखायी दिये। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की टीमों को गठन कर बाहरी जनपदों पर रवाना कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बदमाश वहां से 15 से 20 करोड की ज्वैलरी लूटकर ले गये हैं। जबकि राजधानी में राष्ट्रपति के आगमन पर शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी उसके बावजूद बदमाशों ने बेखौफ घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गये।

गार्ड के पास नहीं था कोई हथियार, डंडे के सहारे चल रही थी रखवाली


देहरादून। रिलायंस ज्वैलरी शोरूम के गार्ड के पास कोई हथियार नहीं था तथा मात्र एक डंडे के सहारे करोडों रूपये के शोरूम की रखवाली चल रही थी।
गौरतलब है कि राजपुर रोड पर स्थित रिलांयस ज्वैलरी शोरूम की रखवाली के लिए मात्र एक गार्ड हयात सिंह को रखा हुआ था तथा उसके पास भी कोई हथियार नहीं था। वह मात्र एक डंडे के सहारे वह करोडों रूपये के शोरूम की रखवाली कर रहा था। शायद इस बात को बदमाश भी जानते थे तभी उन्होंने बेखौफ वहां पर पहुंचकर घटना को अंजाम दिया था। पूरे कर्मचारियों में मात्र एक सफाई कर्मचारी था जिसने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसको भी शांत कर दिया था।

इससे पहले धनतेरस को बदमाशों ने विशाल मेगामार्ट को बनाया था निशाना

देहरादून। इससे पहले भी बदमाशों से दीपावली से पहले धनतेरस पर विशाल मेगामार्ट पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
उल्लेखनीय है कि 3 नवम्बर 2010 को हथियार बंद बदमाशों ने धनतेरस के दिन दिलाराम चौक स्थित विशाल मेगामार्ट को निशाना बनाकर वहां पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू की तो उस लूट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अमित भूरा का नाम सामने आया था और जिसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

महाराष्ट्र व उडीसा में भी पड चुकी है रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में डकैती

देहरादून। महाराष्ट्र व उडीसा में भी इसी प्रकार से रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिस तरह से बदमाशों ने राजपुर रोड के रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में घटना को अंजाम दिया है। उसी श्ौली से महाराष्ट्र व उडीसा में भी बदमाशों ने रिलांयस के ज्वैलरी शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिससे लोकर गिरोह का इस घटना में होना नहीं माना जा रहा है। उन्होंने कहा की शीघ्र ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here