फर्जी काल सेेन्टर से पकडे गये सभी 14 लोगों को भेजा जेल

0
327

देहरादून। एसटीएफ ने गत दिवस फर्जी कॉल सेन्टर का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को हिरासत में लिया था। जिनमें से तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन बारिकी से जांच किये जाने पर अन्य 11 की भी इसमें संलिप्ता सामने आने पर एसटीएफ ने सभी 14 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको जेल भेज दिया।
इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल कॉल सेंटर मामले में कुल 14 लोग एक महिला सहित रिमांड पर न्यायालय द्वारा जेल भेजे गए। गत दिवस एक महिला सहित 2 लोग की गिरफ्तारी उपरांत,11 अन्य कॉल सेंटर के सुपरवाइजर्स से गहन पूछताछ के बाद आए साक्ष्यों ने इन लोगो की भी पूर्ण समलिप्ता पाए जाने पर विधिक गिरफ्तारी कर के आज न्यायलय में पेश किया गया था। बड़े पैमाने पर कैश की बरामदगी और विदेशो से पैसे आने को देखते हुए व्यापक मनीलांड्रिंग व हवाला कारोबार से इंकार नहीं किया जा सकता,इसलिए एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को भी सूचना भेजी जा रही है।
विदेशो से भरी मात्रा में पैसा आने के दृष्टिगत और विदेशी एजेंटो की मिलीभगत से देश की आंतरिक सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए विवेचना में हर पहलू पर फोकस रहेगा। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प से भी संपर्क स्थापित करके बड़े पैमाने पर डाटा ब्रीच/चोरी के संबंध में भी अवगत कराया जा रहा है। अमेजन गिफ्ट कूपन के कोड्स और अन्य गिफ्ट वाउचर कोड्स के द्वारा क्यू आर कोड से मनी लांड्रिंग के नए तरीकों पर एसटीएफ व साइबर पुलिस का फोकस विवेचना में रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here