एयरलाइन में नौकरी के नाम पर ठगे 72 हजार रूपये

0
366

देहरादून। एयरलाइन इंडिगों में नौकरी के नाम पर 72 हजार 900 रूपये की ठगी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डण्डी रानीपोखरी निवासी दुर्गा ने साइबर व्रQाइम थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसने नौकारी की तलाश में ऑनलाईन जॉब देखी, उसने वेबसाइड एयरलाइन इंडिगो में पद (ग्राउंड स्टाफ) के लिये आवेदन एक अक्टूबर 2021 में भरा था। कुछ समय पश्चात् उसका एयरलाइन इनडिगो की और से दो नम्बरों सें कॉल आने शुरू हुऐ जब उसने उनसे जानकारी ली तो उन्होनें उसको अपने आपकों एयरपोर्ट एथोर्टी आफ इण्डिया इन जौलीग्रान्ट देहरादून से बताया उन्होने उससें कहा हम जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से एयर लाईन इंडिगो से एचआर एडमिन डिपार्टमेट से बात कर रहें है । जिन्होने अपना नाम विवेक, स्वतिका, राधिका बताया, सभी जानकारी जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट की दी। उसको सब सत्य लगा तभी 8 अक्टूबर 2021 से उन्होने फाँर्म भरने की फीस 2500 रूपये मागी, उसने ऑनलाईन गूगल पे सें जमा किया उसके कुछ समय पश्चात् उन्होने कहा आपको ट्रेनिंग फीस जमा करनी होगी उसने वह भी ऑनलाईन गूगल पे द्वारा जमा कि कुछ समय पश्चात् उन्होने कहा आपके पास डॅाकोमेंट एयरपोर्ट एथोर्टी एयरलाईन इंडिगो इन जौलीग्रान्ट सें आपका ज्वाईनिंग लेटर कोरियर द्वारा भेजा जायेगा इसकी भी आपकों लास्ट पेमिंट करनी है । उसने पेमिंट ऑनलाइन जमा की, और ज्वानिंग लेटर में इंटरव्यू की डेट 3 मई 2022 तक दी, जब वह जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर गई तो वहा कें सभी स्टाफ सें मुलाकात हुई, एयरलाइन इंिडगो की एचआर डिपार्टमेंट नें बताया यें सभी डाकोमेंट फर्जी है। उसने अभी तक 72 हजार 900 रूपये उनके कहने पर जमा किये थे। साइबर थाने के आदेश पर रानीपोखनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here