अग्निपथ योजना देश के नौजवानों के साथ धोखाः रावत

0
293

देहरादून। पूर्व मुख्यमंंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिकों ने राजभवन कूच कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से रा ष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करते हुए रावत ने अग्निपथ योजना को देश के नौजवानों के साथ धोखा बताया।
आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में अग्निपथ के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिकों का सर्वदलीय अभियान के तहत सैन्यधाम चीड़बाग में जाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर पद यात्रा आरम्भ की। पुलिस प्रशासन ने कुछ दूरी पर बैरकेडिंग लगाकर सभी को रोका गया। जहॉ पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन पूर्व आईएस एस एस पांगती द्वारा सौपा गया व सुरेन्द्र कुमार द्वारा ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना लागू करके पूरे देश के नौजवानों के साथ धोखा किया है। जहॉ हमारा प्रदेश देश को सबसे ज्यादा सेना में नौजवान देने वालों में से एक है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने भारतीय सेना में नियुक्तियों के लिये अग्निपथ योजना का दुभार्ग्यपूर्ण निर्णय लिया है, जिसका कालांतर में देश की सैन्य शक्ति, रक्षा सेवाओं और देश की आंतरिक व्यवस्था पर दुष्प्रभाव की आशंका गैर राजनैतिक श्रोतों द्वारा व्यक्त की जा रही है, जिसमें सेवानिवृत वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, अन्य वरिष्ठ प्रबुद्धजन व विशेषज्ञ भी शामिल हैं। उन्होने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि भारतीय सेना में पिछले 2—3 वर्षों से नियुक्तियॉ नहीं हो पाई हैं। भारतीय सेना में लगभग 2 लाख पद रिक्त चले आ रहे हैं। शार्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से सेना में नियुक्त हुये अधिकारी अपने 10—14 वर्ष की सेवा के उपरान्त भी वर्तमान में कई लाभों से आज भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि अग्निपथ के नाम पर लगभग 144 सेना भर्ती रदद् की गई हैं व 51 सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं का निर्णय आज तक भी घोषित नहीं किया गया है। केन्द्र सरकार, पेशंन, ग्रेच्यूएटी व अन्य खर्चाे में कटोती के उद्वेश्य से उपरोक्त नियुक्तियॉ रदद् कर अग्निपथ जैसी योजना लाई है। हम सब अग्निपथ के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिक अभियान के तहत राष्ट्रपति से आग्रह करते हैं कि भारतीय सेना, देश की सुरक्षा व युवाओं के हित को देखते हुये अग्निपथ योजना को रदद् करने के लिये केन्द्र सरकार को निर्देशित करें। इस अवसर पर जनरल टीपीएस रावत, पूर्व आईएस एस एस पांगती, ड़ा. एस एन सचान, कामरेड़ समर भण्ड़ारी, कामरेड़ सुरेन्द्र सजवाण, काशी सिंह ऐरी, एएस मिनाहस, मेजर हरी सिंह चौधरी, कर्नल ध्यानी, कर्नल एएस शर्मा, कर्नल निशकान्त ध्यानी, कर्नल एसपी शर्मा, कर्नल मोहन सिंह रावत, कैप्टन बलबीर रावत, कैप्टन सजवाण आदि सहित दर्जनों भूतपूर्व सैनिक अधिकारी व पूर्व सैनिक उपरोक्त पद यात्रा में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here