देहरादून। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 29 नवम्बर को रायपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाना रायपुर पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि कपिल कुमार नाम के लडके द्वारा उनकी नाबालिग बहन उम्र 13 वर्ष को अपने कमरे में बन्द कर उसके साथ गलत हरकत की है। तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। साथ ही पीड़िता के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की खोजबीन में जुटी पुलिस ने देर रात एक सूचना के आधार पर आरोपी कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।





