आरक्षी सन्तोष कुमार ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड मेडल

0
308

देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने 10वें ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम/वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने बताया कि 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक 39वीं बटालियन आईटीबीपी कैंपस, ग्रेटर नोएडा में तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आरक्षी सन्तोष कुमार ने 50 मीटर कम्पाउण्ड राउण्ड में स्वर्ण एवं 50 मीटर कम्पाउण्ड की ही अलग श्रेणी में कांस्य पदक अर्जित किया।
अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने आश्वस्त किया कि आगामी प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here