बहुचर्चित किडनी कांड में चार वर्षो से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

0
626

देहरादून। देहरादून में सन 2017 में हुए बहुचर्चित किडनी कांड में बीते चार वर्षो से फरार चल रहे बीस हजार के ईनामी आरोपी को पुलिस ने गुवाहाटी असम से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी डा. अक्षय राऊत मुख्य आरोपी डा. अमित राऊत का पुत्र है। जिसके पिता व अन्य साथियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि 11 सितम्बर 2017 को सप्तऋषि हरिद्वार पुलिस चौकी के पास पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 5 लोगों को पकड़ा गया था। जिनमें भावजी भाई, शेख ताज अली, सुसामा बनर्र्जी, कृष्णा दास व दीपक कुमार शामिल थे। जिन्होने पूछताछ में बताया था कि देहरादून एयरपोर्ट के पास स्थित सेंचुरी गंगोत्री अस्पताल में डॉ. अमित राउत , डॉक्टर अक्षय राउत, डॉक्टर सुषमा दास, डॉक्टर संजय दास , डा. जीवन राउत की आदि की टीम द्वारा उनकी किडनी निकाल दी गई है और उन्हें छोड़ने के लिए दिल्ली ले जा रहे हैं।

उक्त सूचना पर थाना डोईवाला में सम्बन्धित धाराओं के तहत डॉ अमित राउत, डॉ सुषमा दास, डॉक्टर संजय दास, डॉक्टर अक्षय राऊत, जावेद खान आदि के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले की जांच तत्कालीन चौकी प्रभारी भुवन चंद पुजारी द्वारा की गई थी। जिन्होने विवेचना के दौरान 13 सितम्बर 2017 को जावेद खान को गिरफ्तार किया गया था। जिसने पूछताछ के दौरान इस घटना में शामिल अपनी समस्त टीम का नाम बताया था। जिसके बाद 15 सितम्बर को इस मामले के मुख्य आरोपी डॉक्टर अमित राऊत, डॉक्टर जीवन राउत, नर्स सरला सेमवाल को पंचकूला हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक मर्सिडीज एक बीएमडब्ल्यू और तैंतीस लाख रुपए नगद बरामद हुए थे जो अवैध किडनी ट्रांसप्लांट करके कमाए गए थे। पूछताछ में डॉ अमित राउत द्वारा बताया गया कि उसका बेटा डॉक्टर अक्षय राऊत भी घटना करके उनके साथ ही भागा था और जिसे उसने नगद धनराशि देकर चंडीगढ़ से भगा दिया था। डॉक्टर अक्षय राऊत उर्फ बॉबी उर्फ अक्षय उर्फ अक्षय संतोष पुत्र डॉ अमित राउत उर्फ संतोष राउत निवासी गुड़गांव हरियाणा तब से फरार चल रहा था जिस पर उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बीस हजार का ईनाम घोषित किया गया था। बताया कि बहुचर्चित किडनी कांड में इस अभियोग में अब तक 17 अपराधियोें की गिरफ्तारी की गई है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। बताया कि उक्त मामले में फरार चल रहे आरोपी अक्षय राऊत की पुलिस तलाश कर रही थी जिसके बारे में पता चला कि वह वर्तमान में गुवाहाटी असम में प्रैक्टिस कर रहा है जिसे 14 नवम्बर 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here