बैंकॉक के होटल में 2 अमेरिकी समेत 6 लोगों की संदिग्ध मौत

0
76


नई दिल्ली। बैंकॉक के मध्य में एक लक्जरी होटल के कमरे में दो वियतनामी अमेरिकियों सहित छह लोग मृत पाए गए हैं। बैंकॉक के मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त थिति सेंगसावांग के अनुसार, ग्रैंड हयात होटल के पांचवीं मंजिल के कमरे में कर्मचारियों को शव मिले हैं। पुलिस ने कहा कि यह घटना डकैती जैसी नहीं लगती और किसी भी शव पर शारीरिक हिंसा के कोई निशान नहीं दिखे। पुलिस का यह भी मानना है कि उन्होंने खुद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। लेकिन थिति ने कहा कि कमरे में सफेद पाउडर के निशान वाले कप मिले हैं, साथ ही पहले से मंगाया गया खाना भी मिला है। जानकारी के अनुसार, थाईलैंड पुलिस के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि बैंकॉक के एक लग्जरी होटल में मृत मिले छह लोगों की कॉफी में साइनाइड के अंश मिले हैं। साइनाइड सबसे जहरीला पदार्थ है जिसके सेवन के बाद बच पाना लगभग नामुमकिन है। अधिकारी फिलहाल उस सातवें व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो होटल बुकिंग का हिस्सा था और अब संभावित संदिग्ध है। अन्य चार मृतक वियतनामी नागरिक हैं।
मंगलवार को शव मिलने के बाद पुलिस को पांच सितारा होटल के प्रवेश द्वार पर पहरा देते हुए देखा गया। मेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसे बैंकॉक में दो अमेरिकी नागरिकों की मौत की रिपोर्ट की जानकारी है। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उन परिवारों को कांसुलर सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here