आतंकियों से मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, ऑपरेशन जारी

0
60


जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ सोमवार शाम एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित चार जवानों की मंगलवार तड़के इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, 5 जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। आपको बता दें कि कल डोडा शहर से 30 किलोमीटर दूर शिया धार चौंद माता इलाके के गांव कोटी में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सेना के जवानों और डोडा पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी, लेकिन घात लगाए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ही हमला कर दिया। आज सुबह भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर अभी कोई इनपुट नहीं है। व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके मुठभेड़ की सूचना दी। सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पिछले 35 दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच 5 बार मुठभेड़ हो चुकी है। इसमें आतंकवादी हमले भी शामिल हैं। पिछला आतंकी हमला 10 जुलाई को हुआ था। उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। 8 जुलाई को कठुआ जिले में आतंकियों ने भारतीय सेना के ट्रक पर हमला कर दिया था। इस हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए। इससे पहले 11 जून को डोडा में ही 2 आतंकी हमले हुए थे, जिसमें सेना के जवान भी घायल हुए थे। 11 जून को कठुआ के एक गांव में 2 आतंकी मारे गए और एक जवान भी शहीद हो गया। इससे पहले 9 जून को आतंकियों ने शिवखोड़ी में वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया था। इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here