तमंचे की नोक पर लूटी थी कार, तीन गिरफ्तार

0
33
  • 12 बोर का तमंचा, कारतूस व कार की आरसी बरामद

उधमसिंहनगर। तमंचे की नोक पर कार लूट मामले में पुलिस ने तीन लुटेरो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से कार की आरसी, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा बिहार में जिन्हे कार बेची गयी है उनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती 26 जून को जसविन्दर सिह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी ग्रीनपार्क रुद्रपुर द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि 25 जून को उनकी फर्म ओम सांई कार बाजार नैनीताल हाईवे आवास विकास से अबरार अंसारी व वंश मखीजा द्वारा उनसे एक नैक्सांन कार खरीदने के सम्बन्ध में बातचीत की गयी और कार का सौदा 4.7 लाख रुपये में तय हुआ। बताया कि आरोपियों द्वारा उक्त कार को टैस्ट ड्राईव के बहाने उनको साथ लेकर मोदी मैदान की तरफ गये जहां पर आरोपियों द्वारा उनको तमंचा दिखाकर कार लूटकर फरार हो गये। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा जब सीसी कैमरे खंगाले गये तो पता चला कि आरोपी लूटी गयी कार को ललितपुर के रास्ते गोरखपुर होते हुये बिहार के मोतीहारी जनपद ले गये है। जिसके बाद पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर घटना में फरार चल रहे आरोपी अबरार अंसारी पुत्र स्व. निसार अहमद निवासी साम्या लेकसिटी काशीपुर रोड रुदपुर को काशीपुर रोड रुद्रपुर ग्रीन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। वहीं आरोपी वंश मखीजा पुत्र स्व. प्रमोद मखीजा निवासी विवेकानन्द नगर आवास विकास रुद्रपुर व आरोपी जितेन्द्र उर्फ जतिन पुत्र स्व. विनोद निवासी ग्राम बेरिया दौलत थाना केलाखेड़ा उधमसिंहनगर को केलाखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ंने पूछताछ में गाड़ी खरीदने वाले सहआरोपियों के बारे में भी जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस अब गाड़ी की बरामदगी हेतु रवाना हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here