ट्रेन की टक्कर से एक और हाथी की मौत

0
107

नैनीताल। रेलवे लाइन के समीप आज सुबह एक और हाथी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। तराई पश्चिमी वन विभाग के आमपोखरा रेंज में रेल से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। वन कर्मियों के अनुसार हाथी रात के समय ट्रेन से टकराया था। फिलहाल हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। इससे दो दिन पूर्व जिला हरिद्वार में भी एक टे्रन की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गयी थी।
बता दे कि आमपोखरा रेंज के 64 नंबर गेट के पास रेलवे लाइन के समीप एक हाथी का आज सुबह शव मिला। हाथी का शव मिलने के बाद वन कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की। मृत नर हाथी की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। हाथी के शव पर रेल से टकराने की निशान मिले हैं। तराई पश्चिमी वन विभाग के एसडीओ प्रदीप धोलाखंडी ने बताया कि बुधवार रात के समय किसी रेल से हाथी टकरा गया। हाथी पटरी से 50 मीटर की दूरी पर गिरा पड़ा मिला। इस संबंध में रेलवे विभाग से संपर्क किया गया है। बता दें कि दो दिन पूर्व हरिद्वार में भी टे्रन की टक्कर से एक हाथी की मौत हो गयी थी। उस समय भी वन्य जीव प्रेमियों ने हाथियों की मौत के लिए अत्यधिक विकास को जिम्मेदार माना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here