मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्र मामले में दो हिरासत में

0
189


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 27 अगस्त को दिल्ली के 5 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्रों और नारों को चित्रित करने के मामले में गुरुवार को पंजाब से दो लोगों को हिरासत में लिया।पुलिस ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है। इससे पहले, भारत की अध्यक्षता में अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली भर में कई मेट्रो स्टेशनों की दीवारों को खालिस्तान समर्थक के रूप में विरूपित पाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मामला भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए , धारा 505 और विरूपण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है।पुलिस आयुक्त (मेट्रो) जी राम गोपाल नाइक ने बताया,“हमें सुबह 11 बजे नांगलोई पुलिस स्टेशन में नारेबाजी के बारे में जानकारी मिली।
मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। 4 मेट्रो स्टेशनों पर (नारे) लिखे गए हैं।दिल्ली पुलिस द्वारा साझा की गई तस्वीरों में मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर “दिल्ली बनेगा खालिस्तान” और “खालिस्तान जिंदाबाद” जैसे नारे लिखे नजर आ रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, “सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के कच्चे फुटेज भी जारी किए, जिन्हें खालिस्तान समर्थक नारों से विरूपित किया गया था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here