वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप के भाला फेंक इवेंट में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

0
306


नई दिल्ली/बुडापेस्ट । हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के भाला फेंक इवेंट में भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने 88।17 मीटर तक भाला फेंका। वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी नदीम अरशद दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल जीतकर ही संतोष करना पड़ा। नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। तोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने रविवार को अपने क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे प्रयास में 88।17 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया। फाइनल में उनका यही बेस्ट थ्रो साबित हुआ और गोल्ड दिला गया। वहीं उनके बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 87 । 82 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में ब्रॉंज मेंडल चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने जीता। उन्होंने फाइनल में 86।67 मीटर का बेस्ट थ्रो किया। इस प्रतियोगिया में केवल नीरज चोपड़ा ही नहीं बल्कि भारत के 2 अन्य एथलीटों ने भी भारतीयों का दिल जीता। भाला फेंक में भारत के किशोर जेना 5वें स्थान पर रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगह में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आपको बधाई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here