नहीं लडूंगा 24 का इलेक्शन : सनी देओल

0
261


नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर संसदीय सीट से चुनकर आने वाले सांसद और अभिनेता सनी देओल ने अपनी राजनीतिक पारी को विराम देने की घोषणा कर दी है। आजकल फिल्म गदर-2 और बैंक ऑफ बड़ौदा से 56 करोड़ रुपये के कर्ज के मामले में कथितरूप से बंगाले नीलामी की खबरों के कारण सुर्खियों में रहने वाले सनी देओल ने एक समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। गुरदासपुर से भाजपा के सांसद सनी देओल ने कहा, “मैं अभिनेता रहकर ही काफी खुश हूं। बतौर एक्टर भी मैं देश की उतनी ही सेवा कर सकता हूं, जितना की सांसद बनकर।” इसके साथ ही सनी देओल ने यह भी कहा, “मेरे लिए किसी भी काम का कमिटमेंट बहुत जरूरी है और वो राजनीति में भी लागू होती है। अगर मैं राजनीति में कुछ कमिट कर दूं और उसे पूरा न करने से चूंक जाऊं, तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है। मैं ऐसा नहीं कर सकता।”
सनी देओल ने संसद की कार्य प्रणाली पर भी असंतोष जाहिर करते हुए कहा, “मैं जब संसद जाता हूं तो देखता हूं कि यहां देश चलाने वाले लोग बैठे हैं, सभी पार्टियों के सांसद बैठे हैं लेकिन वहां उनके द्वारा जिस तरह का व्यवहार होता है, वो आश्चर्यजनक है क्योंकि हम दूसरे लोगों से कहते हैं कि आप आपस में ऐसा व्यहार मत करो। जब में ये देखता हूं तो लगता है कि मैं ऐसा नहीं हूं, इससे बेहतर तो ये है कि मैं कहीं और ही चला जाऊं।” मालूम हो कि सनी देओल ने साल 2019 में भाजपा की सदस्या ग्रहण करते हुए उस लोकसभा सीट से अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी, जहां जानेमाने अभिनेता विनोद खन्ना भाजपा के सांसद हुआ करते थे। सनी दओल साल 2019 के आम चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से 84 हजार वोट से अधिक वोटों से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here