‘बॉडीगार्ड’ फिल्म के डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का निधन

0
260


मुंबई। सलमान खान की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ के डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया है। वह 63 वर्ष के थे। दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान चली गई। वह मलयालम फिल्म उद्योग में एक लोकप्रिय निर्देशक थे वह कुछ दिनों से निमोनिया और लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें उपचार के लिए कोच्चि के अमृता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिद्दीकी इस्माइल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी किया है। निमोनिया और लीवर की बीमारी के कारण उन्हें एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन सपोर्ट पर रखा गया था। सभी को उम्मीद थी कि वह जल्द ही घर आएंगे लेकिन अचानक उनके सीने में दर्द महसूस हुआ। डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली। उनके निधन से मलयालम और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। आपको बता दें कि इस्माइल सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ से की थी। उन्हें ‘हरिहर नगर’, ‘गॉडफादर’, ‘काबुलीवाला’, ‘हिटलर’ और ‘वियतनाम कॉलोनी’ जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी आखिरी फिल्म ‘बिग ब्रदर’ सुपरहिट रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here