सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेः धामी

0
167

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
आज यहां मंसूरी विधानसभा क्षेत्र में महा जनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन में बोलते हुए धामी ने कहा कि सरकारी योजनाओं से हर कोई लाभावित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की आवश्यकताओं को समझती है और उन्ही को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी जाती है। उन्होंने कहा कि पहले भी सरकारे गरीबों के लिए योजनाएं बनाती थी लेकिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटकर थक जाते थे लेकिन उनकी सरकार अपनी जो भी योजना बनायेगी वह जनता के द्वार तक उस योजना का लाभ पहुंचाने और प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसका प्रयास रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट, विधायक गणेश जोशी, मेयर सुनील उनियाल गामा, सिद्धार्थ अग्रवाल, नेहा जोशी, प्रदीप रावत, सुदेश राणा आदि लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here