पोस्ट आफिस घोटाले के खाताधारकों को मिलेगा तीन माह में धन

0
369

पोस्ट आफिस घोटाले के खाताधारकों को मिलेगा तीन माह में धन

मुनस्यारी में बनेगा पोस्ट आफिस का अपना भवन

निदेशक डांकसेवा उत्तराखंड से मिले पंचायत प्रतिनिधि मुनस्यारी। भारतीय डाक सेवा उत्तराखंड के निदेशक डाकसेवा अनुसूया प्रसाद चमोला ( भारतीय पोस्टल सेवा ) ने एक प्रतिनिधिमंडल के सम्मुख बताया कि 94 लाख रुपए के पोस्ट आफिस घोटाले की रकम खाताधारकों को तीन माह के भीतर वापस क्रमवार ढंग से किया जाएगा। एक साल के भीतर मुनस्यारी में पोस्ट आफिस का अपना भवन भी बन जाएगा। निदेशक डांकसेवा के आज यहां आने की खबर मिलते ही दो बजे से पोस्ट आफिस घोटाले से प्रभावित परिवारों का सैकड़ों की संख्या में पोस्ट आफिस के बाहर जमावाड़ा लग गया था। निदेशक दो बजे की जगह छः बजे सायं यहां पहुंचे। तब तक आसपास के खाताधारक पोस्ट आफिस के बाहर जमे हुए थे। सभी ने घोटाले में फंसे धन को वापस दिलवाने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने निदेशक डाक सेवा उत्तराखंड चमोला के साथ पोस्ट आफिस कक्ष में बैठकर घोटाले सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस संदर्भ में निदेशक डांकसेवा अनुसूया प्रसाद चमोला से हुई बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि तीन माह के भीतर घोटाले में फंसी रकम खाताधारकों को क्रमवार ढंग से लौटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके आज के निरीक्षण के बाद धन वापसी की प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी। निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि मुनस्यारी में एक साल के भीतर डांक विभाग का अपना पोस्ट आफिस भवन बनकर तैयार हो जाएगा। स्थानीय पोस्ट आफिस में स्टाफ़ बढ़ाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मल्ला जोहार के बुर्फू तथा मिलम में सब पोस्ट आफिस एक जून से खोल दिया गया है। इन सब पोस्ट आफिसों को आने वाले समय में आधुनिकीकरण किया जाएगा। जिपंस जगत मर्तोलिया ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए निदेशक का आभार जताया। इस अवसर डाक अधीक्षक ललित मोहन जोशी सहित विभागीय अफ़सर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here