मणिपुर हिंसा से आहत मीराबाई चानू सहित 11 खेल हस्तियों ने दी अवॉर्ड लौटाने की धमकी !

0
329


नई दिल्ली। मणिपुर में हिंसा की आग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू सहित मणिपुर की कुल 11 खेल हस्तियों ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जल्‍द से जल्‍द शांति बहाल करने का आग्रह किया है।साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर उनके प्रदेश में जल्‍द शांति बहाल नहीं की गई तो वो अपने अवॉर्ड वापस लौटा देंगे। जिन एथलीट्स ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है उनमें पदम अवार्ड विजेता वेटलिफ्टर कुंजारानी देवी, भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्‍तान बीम बीम देवी, बॉक्‍सर एल सरिता देवी व अन्‍य शामिल हैं। बॉक्‍सर एल सरिता देवी ने कहा, “हमनें देश की ख्‍याति को बढ़ाया है। मैतई समाज का खेल जगत में काफी योगदान है। फिर भी हमें लगता है कि लोगों की नजरों में हमारा कोई सम्‍मान नहीं है। अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो हम अपने मेडल को वापस लौटा देंगे।” बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह इस वक्‍त मणिपुर के दौरे पर हैं। वो सभी पक्षों से बात कर शांति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। वेटलिफ्टर कुंजा देवी ने अपने भावुक संदेश में कहा कि हमें शांति चाहिए। हमसे सबकुछ ले लो बस शांति दे दो। दिल्‍ली और मुंबई में जिस तरह से लोग अपनी जिंदगी जी रहे हैं वैसे ही हम भी शांति से अपना जीवन जीना चाहते हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं कि शांति के अलावा हमें कुछ भी नहीं चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here