महिला को मरीज बना एम्बुलेंस से शराब तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

0
332

देहरादून। एम्बुलेंस में महिला को मरीज बनाकर लेटाकर उसके नीचे शराब की पेटियां रखकर शराब तस्करी करने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बीस पेटी शराब की बरामद कर ली। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रात्रि में रानीपोखरी थाना पुलिस थाने के गेट के सामने बैरियर लगाकर देहरादून से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। रात्रि डेढ बजे देहरादून की तरफ से तेजी से एक एम्बुलेंस लगातार सायरन बजाकर आ रही थी, जबकि रात्रि के समय पूरी रोड खाली थी जिस पर शक होने पर बैरियर लगाकर उक्त एम्बुलेंस को रोका गया तो एम्बुलेंस में एक महिला लेट रखी थी तथा ड्राइवर के अतिरिक्त दो अन्य व्यक्ति भी मौजूदथे ड्राइवर ने बिना वजय सायरन बजाने का कारण पूछा तो एक दम से घबरा गया और कुछ न हीं बता पाया। शक होने पर एम्बुलेंस को चेक किया गया तो एम्बुलेंस में गत्ते की पेटियां भरी हुई थी जिसके ऊपर महिला को लिटाया गया था। पेटियों को खोल कर चेक किया गया तो उसमे अवैध देसी की कुल 20 पेटियां 960 पव्वे शराब बरामद कर ली। पुलिस ने मौके से महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश ड्राईवर, प्रिंस पुत्र शेर सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, सनी पुत्र पप्पू निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश व महिला ने अपना नाम रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी कुमारवाडा आदर्श ग्राम ऋषिकेश बताया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह यह शराब देहरादून से लाकर ऋषिकेश में बेचने के लिए ले जा रहे थे जगह—जगह चैकिंग के डर से एम्बुलेंस का प्रयोग किया जाता है। एसएसपी ने बताया कि रवीना के खिलाफ ऋषिकेश सहित विभिन्न थानों में एक दर्जन के आसपास मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here