1947 में विभाजन के बाद बचा हुआ भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ ही है : कैलाश विजयवर्गीय

0
330



नई दिल्ली। देश में एक बार फिर खालिस्तानी समर्थक सिर उठा रहे हैं। इस बीच हिन्दू राष्ट्र की मांग भी बीच-बीच में जोर पकड़ती है, जिस पर अब भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विभाजन के बाद बचा हुआ भारत ‘हिंदू राष्ट्र’ ही है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब भारत का बंटवारा हुआ था तो वह इसी मुद्दे पर (धार्मिक आधार पर) हुआ था। बंटवारे के बाद पाकिस्तान बना और बचा हुआ देश हिंदू राष्ट्र ही है। दरअसल, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की मांग के बारे में सवाल पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने यह बयान दिया था। विजयवर्गीय ने कहा कि 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन का आधार धर्म था और उसके बाद जो देश बचा था वह एक हिंदू राष्ट्र बन गया। इसके अलावा बीजेपी नेता ने यह दावा भी किया कि भोपाल में रहने वाले उनके एक मुस्लिम मित्र हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और शिव मंदिर भी जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनके मुस्लिम दोस्त की तरह, देश में कई लोग हैं जो महसूस करते हैं कि उनके पूर्वजों ने एक बार हनुमान चालीसा का पाठ किया था। विजयवर्गीय ने कहा, “मैंने अपने मुस्लिम मित्र से पूछा कि वह भगवान हनुमान और भगवान शिव की पूजा करने के लिए कैसे प्रेरित हुए। मेरे मित्र ने जवाब दिया कि जब उन्होंने अपने परिवार का इतिहास पढ़ा तो उन्हें पता चला कि उनके पूर्वज राजस्थान के राजपूत थे और उनके कुछ रिश्तेदार अभी भी राजपूत हैं, जो राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी रहते हैं। हालांकि विजयवर्गीय ने हालांकि इस व्यक्ति की निजता का हवाला देते हुए उसकी पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह युवाओं को नशे से दूर करने के लिए “हनुमान चालीसा क्लब” बनाने पर विचार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here