पाकिस्तान ने विकिपीडिया पर लगाया बैन

0
251


नई दिल्ली। पाकिस्तान ने चर्चित इनसाइक्लोपीडिया वेबसाइट विकिपीडिया को ब्लॉक कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक वेबसाइट द्वारा आपत्तिजनक और ईशनिंदा सामग्री को हटाने से इनकार कर दिया था, इसके बाद पाकिस्तान स्थित टेलिकॉम अथॉरिटी ने विकिपीडिया को ब्लॉक कर दिया है। पाकिस्तान अखबार द न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (PTA) द्वारा विकिपीडिया की सेवाओं ब्लैकलिस्ट किया गया है। गौरतलब है कि विकिपीडिया को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था कि वेबसाइट से ‘ईशनिंदा’ समझी जाने वाली सामग्री को हटा दिया जाए, लेकिन विकिपीडिया द्वारा इनकार करने से बाद ब्लॉक कर दिया गया है। पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी के प्रवक्ता ने शुक्रवार देर रात कहा कि विकिपीडिया को ब्लॉक कर दिया गया है। पाकिस्तानी उच्च न्यायालय के निर्देश पर पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी ने 48 घंटों के लिए विश्वकोश-वेबसाइट चेतावनी जारी की थी। गौरतलब है कि विकिपीडिया एक मुफ्त ऑनलाइन विश्वकोश है, जिसे दुनिया भर के स्वयंसेवकों द्वारा बनाया और संपादित किया जाता है। विकिमीडिया फाउंडेशन द्वारा इसे संचालित किया जाता है। पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी प्रवक्ता ने कहा कि अगर रिपोर्ट की गई गैरकानूनी सामग्री को ब्लॉक/हटा दिया जाता है तो विकिपीडिया की सेवाओं की बहाली पर पुनर्विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here