सेना के जवान के हत्यारे सहित दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

0
190

देहरादून। सेना में तैनात जवान की हत्या में शामिल रहे एक कुख्यात ईनामी बदमाश सहित एक अन्य ईनामी शातिर को एसटीएफ की टीमों द्वारा अलग—अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कुख्यात ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ द्वारा चलायी जा रही मुहिम का एक और सफल परिणाम देखने को मिला है। एसटीएफ की एक टीम ने पानीपत हरियाणा मे छापेमारी कर हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान सेना के जवान की हत्या में शामिल 10 हजार रूपये के ईनामी बदमाश कोे गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी एसटीएफ टीम द्वारा बाजपुर उघमसिंहनगर में दबिश देकर 15 हजार रूपये के ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है। बताया कि पिछले 24 घण्टों के अन्दर एसटीएफ टीम द्वारा अलग अलग जगहों से दो ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है, जिसमें से गिरफ्तार किया गया एक ईनामी अपराधी सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत हरियाणा ने बीते 25 जुलाई 2022 को डाक कावड़ यात्रा के दौरान भारतीय सेना में तैनात जवान कार्तिक निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर को लाठी—डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रूड़की में अभियोग पंजीकृत किया गया था, तब से यह अपराधी लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था,जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। बताया कि उक्त फरार अपराधी के पानीपत हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम द्वारा कल देर रात बताये गये स्थान से उसकी गिरफ्तारी की गयी है। वहीं दूसरा ईनामी अपराधी एक शातिर ठग हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र राम सिंह निवासी बाजपुर है, जो कि थाना केलाखेड़ा, उघमसिंहनगर से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उघमसिंहनगर द्वारा 15 हजार रूपये की घोषणा की गयी थी, को भी एसटीएफ की कुमायूं युनिट द्वारा कल देर रात में थाना बाजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया हैै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here