बरेली से लाई गयी करोड़ों की स्मैक सहित एक गिरफ्तार

0
220

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के रास्ते राजधानी देहरादून में सप्लाई के लिएं बरेली से लाई गयी भारी मात्रा स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी राजधानी देहरादून से स्मैक तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है।
उत्तराखण्ड राज्य को 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि बनाये जाने के अभियान में जुटी उत्तराखण्ड पुलिस को खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बरेली से लाई गयी करोड़ों की स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार कल देर रात थाना श्यामपुर पुलिस, एसओजी व एडीटीएफ टीम को सूचना मिली कि राजधानी देहरादून के लिए हरिद्वार के रास्ते स्मैक तस्करी की जाने वाली है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस, एसओजी, व एडीटीएफ टीम ने क्षेत्र में चैंिकंग अभियान चला दिया। इस दौरान संयुक्त टीम द्वारा चडींघाट निमार्णाधीन पुल के समीप से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई। भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी देखकर पुलिस सकते में आ गयी। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम कलीम पुत्र मुरसलीन निवासी सहारनपुर बताया। बताया कि वह बरामद स्मैक बरेली से लेकर देहरादून जा रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय मे ंपेश कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व में भी देहरादून से स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। वहीं बरामद स्मैक की कीमत करोड़ों रूपये आंकी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here