ग्रेजुएट चायवाली को पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल

0
486

पटना। लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका का स्टॉल वापस मिल गया।लेकिन उन्हें उस स्थान पर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है। कल गुरूवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रियंका का चाय स्टॉल बोरिंग रोड से हटा दिया था। प्रियंका ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर सहायता की गुहार लगायी थी। प्रियंका ने बताया कि पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उसका स्टॉल जब्त कर लिया था। लालू यादव ने प्रियंका को ये आश्वासन दिया था कि अर्जी दे दो हम सीएम के सामने बात को रखेंगे। उन्होंने प्रियंका की शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया और उसे न सिर्फ इंसाफ दिलाया बल्कि उसकी टी स्टॉल भी वापस दिलाई। प्रियंका वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में स्नातक किया है। उसने 2 साल कम्पटिशन की तैयारी की लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान उसने सोसल मीडिया पर एमबीए चायवाले प्रफुल्ल बिल्लोरे का वीडियो देखा और फिर उसने भी चाय का स्टॉल खोल दिया। प्रियंका ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली। पीना ही पड़ेगा। प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है। उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं। सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here