दो अगस्त तक भारी रहेगा बारिश का कहर

0
372

सरयू में बहा युवक, तलाश जारी
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन
हरिद्वार ऋषिकेश में बाढ़ का खतरा

देहरादून। भले ही आज मौसम ने लोगों को थोड़ी सी राहत दी हो लेकिन राज्य में अभी बारिश का कहर दो अगस्त तक जारी रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा आज जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य में अभी दो अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज यलो अलर्ट जारी करते हुए आगामी दिनों में नैनीताल, उधमसिंहनगर तथा चम्पावत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश होने की सम्भावना जताई गयी है। पौड़ी तथा देहरादून में 3 से 5 के बीच बारिश होने की संभावना है।
आज भले ही राज्यवासियों को बारिश से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन बारिश जनित मुसीबतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के कारण सड़कों के धंसने और पहाड़ों के दरकने की घटनाओं ने प्रदेश का जनजीवन तबाह कर रखा है। बागेश्वर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहंा एक व्यक्ति के सरयू के तेज प्रवाह में बह जाने की खबर है वहीं विकासनगर की टौंस नदी में एक पिकअप के गिरने की खबर है तथा पौड़ी में एक गाय के नदी में फंस जाने पर उसे बामुश्किल रेस्क्यू किया गया। उत्तरकाशी से प्राप्त समाचार के अनुसार यमुनोत्री में पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पैदल आने जाने में मुश्किलें हो रही है। 10 मीटर मार्ग के टूट जाने से लोग अपनी जान हथेली पर रखकर आवागमन कर रहे है। पहाड़ पर भारी बारिश के कारण राज्य की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसके कारण हरिद्वार और ऋषिकेश के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here