एसटीएफ ने पंजाब का हत्यारोपी उत्तराखण्ड से किया गिरफ्तार

0
321

25 लाख रूपये की सुपारी लेकर की थी हत्या

देहरादून। पंजाब में टैक्सी चालक की 25 लाख रूपये की सुपारी लेकर हत्या करने के मामले में फरार शूटर को एसटीएफ ने किच्छा से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि सीओ डा. पूर्णिमा गर्ग द्वारा गठित टीम ने किच्छा पुलिस की मदद से आज संयुक्त कार्यवाही करते हुए पंजाब के तरनतारन में हुई हत्या शार्प शूटर रोहित चांगला पुत्र राजाराम निवासी गल्ला मण्डी किच्छा को ऊधमसिंह नगर के किच्छा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि वारदात इसी माह पांच जुलाई को तरनतारन जिले के थाना बोल्टहा क्षेत्र में हुई थी। चूंकि मृतक पेशे से टैक्सी ड्राइवर था तो हत्यारों ने उस दिन पंजाब के खेमकरण से अमृतसर के लिए उसी की टैक्सी बुक करायी थी और कुछ ही दूरी पर पहुंचने के बाद किसी बहाने से टैक्सी रूकवाकर पिछली सीट पर बैठे बदमाश रोहित ने तमंचे से मृतक को पीछे से सिर मे ंगोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। अजय सिंह ने बताया कि उक्त गिरफ्तार शूटर रोहित चांगल किच्छा का रहने वाला है उसके द्वारा कांट्रेक्ट किलिंग की पहली वारदात की गयी है। पंजांब के तरनतारन जिले में पांच जुलाई को दो शूटरों द्वारा शेरा नाम के एक व्यक्ति को दिन दहाडे गोली मारकर हत्या की गयी थी हत्या में शामिल दोनों किच्छा निवासी शूटरों को पंजाब के एक स्थानीय बदमाश साजन द्वारा 25 लाख की सुपारी में तय किया गया था। वारदात के बाद पंजाब पुलिस ने साजन को गिरफ्तार कर लिया था तथा मेन शूटर की गिरफ्तारी आज हुई है। जिसके बारे में पंजाब पुलिस को जानकारी दे दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here