झमाझम बारिश से सूबे का हाल बेहाल

0
295

शासन—प्रशासन हाई अलर्ट पर
दून सहित नौ जिलों में स्कूल बंद

देहरादून। बीते कल से पूरे उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी अगले 48 घंटों तक और जारी रहेगा। एहतियात के तौर पर आज राजधानी दून सहित राज्य के 9 जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद रहे। बारिश के इस रेड अलर्ट के दौरान राज्य के कई हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन से मार्ग बाधित होने की खबरें आई है। वहीं राज्य के नदी नाले उफान पर है जिसके मद्देनजर निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
फूलों की घाटी क्षेत्र में घांघरिया में बादल फटने की खबर है भारी बारिश के साथ पहाड़ से घांघरिया बाजार में मलवा आ गया। लेकिन इस घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। हरिद्वार में भगत सिंह चौक सहित कई स्थानों पर जलभराव से लोग परेशान हैं। राजधानी दून में भी बीते कल सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है जिससे सड़कों पर जलभराव से लोग जूझ रहे हैं। वही पिथौरागढ़—मुंस्यिारी मार्ग पर भारी भूस्खलन और नदी में एक कार के फंस जाने की खबर है। राज्य में हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे निचले भागों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। आपदा प्रबंधन सचिव रणजीत सिंह का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के बाद उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में 5 एनडीआरएफ व 42 एसडीआरएफ की टीमों को सर्वाधिक प्रभावी संभावना वाले क्षेत्रों में तैनात किया गया है लोगों को हिदायत दी गई है कि वह अति आवश्यक होने पर घर से बाहर जाएं तथा नदी नालों से दूर रहे। आपदा प्रबंधन के लिए जेसीबी से लेकर राफ्ट बोट और हेलीकॉप्टरों को भी स्टैंडबाई पर रखा गया है जहां जरूरत पर इनका इस्तेमाल किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here