आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट मामले में 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज

0
377

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आरएसएस के प्रचारक के साथ मारपीट और अभद्रता का मामले में जिला पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। इस मामले में आरएसएस प्रचारक की शिकायत पर 2 पुलिसकर्मियों और 6 कॉन्स्टेबल समेत 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरएसएस के मथुरा जिला प्रचारक आर्येंद्र कुमार अपनी मां को अस्पताल में देखने बाइक पर जा रहे थे और किसी का फोन आने पर वह बात करने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और फिर उसके साथ बदसलूकी की। इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ लेकर गए और उनके साथ मारपीट की। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अंकित कुमार और इंस्पेक्टर सुनील कुमार भारद्वाज ने वर्दी की हनक दिखाते हुए संघ प्रचारक को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद इंस्पेक्टर 6 और पुलिसकर्मी उन्हें अपने साथ ले गए और उन्हें पुलिस जीप में डालकर बंद चीनी मिल में ले गए जहां पर सुनसान इलाके में उसे लाठी-डंडों और बंदूक के बटों से पीटा गया। यही नहीं पुलिसकर्मियों ने उन्हें एनकाउंटर की धमकी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here