`सर तन से जुदा’ नारे लगाने का आरोपी गौहर चिश्ती गिरफ्तार

0
279

हैदराबाद। अजमेर दरगाह पर सर तन से जुदा नारे लगाने का मामला आरोपी गौहर चिश्ती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मामले के तूल पकड़ने के बाद अजमेर से भागकर हैदराबाद चला गया था। पुलिस ने बचने के लिए उसने अपना भेष बदल दिया था। इसके लिए उसने सिर के बाल और दाढ़ी छोटी करवा ली थी। राजस्थान पुलिस उसे गिरफ्तार कर जयपुर ले आई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले अमानुल्लाह ने गौहर चिश्ती को शरण दी थी। राजस्थान पुलिस ने गौहर चिश्ती के साथ ही अमानुल्लाह को भी गिरफ्तार किया है।

अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने बताया कि गौहर चिश्ती अजमेर दरगाह की देखभाल करने वाला खादिम है। उसने 17 जून को दरगाह के बाहर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ सिर तन से जुदा के भड़काऊ नारे लगाए थे। उसके साथ दरगाह के दूसरे खादिम आदिल चिश्ती और सरवर चिश्ती भी थे। इनमें सरवर चिश्ती गौहर चिश्ती का चाचा है। जबकि आदिल चिश्ती सरवर चिश्ती का बेटा और गौहर चिश्ती का चचेरा भाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here