भारतीय नौसेना मे अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

0
284

नई दिल्ली । अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में अग्निवीरों की भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो गई है। भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट- joinindiannavy.gov.in पर अग्निवीर एसएसआर और अग्निवीर एमआर दोनों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म के साथ मूल दस्तावेजों का एक सेट अपलोड करना होगा। फॉर्म भरते समय मैट्रिक सर्टिफिकेट, 10+2 मार्कशीट और अन्य सहित दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के अनुसार, यदि दस्तावेजों में कोई विसंगति पाई जाती है, तो आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा। अग्निवीर एसएसआर के लिए 12वीं पास और एमआर के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। दोनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष तय की गई है। 23 वर्ष आयु सीमा सिर्फ इस वर्ष के लिए है, अगले साल से यह 21 वर्ष ही होगी।
अग्निपथ योजना भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी एक ऐसी योजना है जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा। चार साल की अवधि पूरी होने पर, ये अग्निवीर एक अनुशासित, गतिशील, प्रेरित और कुशल श्रमशक्ति के रूप में अन्य क्षेत्रों में रोजगार पाने के उद्देश्य से अपनी पसंद के पेशे में अपना करियर बनाने हेतु समाज में वापस लौटेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here