चार लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गयी नगदी व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद

0
398

देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात लूट करने वाले अंर्तजनपदीय गिरोह के 4 बदमाशों को पुलिस व एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी 92 हजार की नगदी व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।
डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि बीती 21 जून को तजिन्दर सिंह ग्रोवर पुत्र मोहन सिंह ग्रोवर निवासी गांधी रोड़ देहरादून द्वारा थाना रायवाला मे ंतहरीर देकर बताया गया था कि 20 जून को वह अपने दोस्त रघुवीर सिंह पटवाल के साथ वाहनों की नीलामी में भाग लेने के लिए अपने साथ कैश लेकर अपनी स्कूटी से सुबह रुड़की के लिए निकले और नीलामी खत्म होने पर हम रात जब घर जा रहे थे तो रात लगभग डेढ़ बजे बाइक सवार तीन लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग तीनपानी फ्लाइओवर के ऊपर हमें धक्का मार के गिरा दिया और मेरे पास से 1 लाख 30 हजार व रघुवीर की चेक बुक और जीएसटी के पेपर की कॉपी लेकर भाग गये। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। जबकि पुलिस आलाधिकारियों द्वारा घटना के खुलासे के लिए एसओजी ग्रामीण की टीम को भी लगा दिया गया। घटना के खुलासे के लिए संयुक्त टीम द्वारा की गयी कार्यवाही के दौरान बीते रोज संयुक्त टीम को सूचना मिली कि जिन लुटेरों ने तीन पानी फ्लाई ओवर के ऊपर लूट की घटना को अंजाम दिया है वह लोग बाइक सहित मोतीचूर फ्लाई ओवर के नीचे खड़े है और फिर किसी घटना की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चार लोगों को बाइक सहित हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास 92 हजार की नगदी, दो मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सुमित पुत्र ओमपाल नि. ग्राम चौतपुर, थाना लक्सर हरिद्वार, विकास उर्फ राजा पुत्र पवन सिंह नि. ग्राम मुण्डाखेड़ा कला थाना लक्सर हरिद्वार टीटू पुत्र पप्पू सिंह नि. मुण्डाखेड़ा कलां, थाना लक्सर हरिद्वार व चौथा विधिविवादित किशोर बताया। बताया कि विकास उर्फ राजा व विधिविवादित किशोर को बदमाशी करने का शौक है यह दोनों आये दिन मशहूर होने के लिए अपनी आईडी में आम जनता में भय व्याप्त करने के लिए दादागिरी की पोस्ट डालते रहते हैं। बदमाशों द्वारा बताया गया कि घटना की रात वह सभी लोग अपने गांव से निकलकर रुड़की आ गये थे। जब हम रुड़की के पास स्थित होटल में खडे थे तो हमने एक व्यक्ति को फोन पर किसी से बात करते हुए सुना कि मेरे पास 1 लाख 30 हजार रुपये हैं। उसकी बात सुनकर हमने उन्हे तीन पानी फ्लाइओवर के पास स्कूटी को टक्कर मार कर उनसे एक लाख तीस हजार रूपये लूट लिये। जिसमें से कुछ रूपये हमारे द्वारा घूमने—फिरने तथा खाने—पीने में खर्च कर दिये गये। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर उन्हे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here