बोलेरो के दुर्घटना ग्रस्त होने पर 12 लोग घायल

0
375

कृषि मंत्री घायलों का हाल जानने पहुंचे अस्पताल

देहरादून। बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों का हाल जानने के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी अस्पताल पहुचे जहां पर उन्होंने चिकित्सकों को जरूरी निर्देश दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना रायपुर चौकी मालदेवता पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो मैक्स फुलैत गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें कुछ यात्री सवार है। सूचना पर चौकी मालदेवता का फोर्स घटनास्थल पर पहुंचा एवं स्थानीय नागरिकों की सहायता से घायलों को कोरोनेशन व दून हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि सभी यात्री सिमयारी गांव के निवासी हैं एवं गांव से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे थे कि फुलैत गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जांच प्रचलित सभी घायल उपचाराधीन है। घायलों की पहचान गंभीर पुत्र इंदर सिंह वाहन चालक, आनंदी देवी पत्नी आनंद निवासी सिरियारी थाना रायपुर, रजनी देवी पत्नी सुरेंद्र, केशव रावत, कीडी देवी, कविता भटृ पत्नी दिनेश भटृ, मंजू पत्नी राजेंद्र, हिमांशु पुत्र गणेश, प्रियांशु पुत्र दिनेश, महादेव पुत्र खिलाना, राजेंद्र भटृ पुत्र आनंद, सहदेव पुत्र खिलाना केे रूप में हुई सभी निवासी ग्राम सिमयारी थाना रायपुर जनपद के है। दुघर्टना का पता चलते ही कृषि मंत्री गणेश जोशी घायलों का हाल जाननेे के लिए दून चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उन्होंने चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here