February 13, 2025देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के लिए शुरू की गई हरित पहल खूब फल फूल रही है। इस क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) को ढाई सौ लीटर तेल बायो फ्यूल बनाने के लिए भेजा है। यह तेल तीन बार इस्तेमाल किया जा चुका था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न स्थानों से इसे कब्जे में लेकर आईआईपी को भेजा है।राष्ट्रीय खेलों की थीम पहली बार ग्रीन गेम्स की रखी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कई नई पहल राष्ट्रीय खेलों के दौरान की गई हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग भी सरकार की हरित पहल को सफल बनाने में योगदान कर रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग के उपायुक्त (मुख्यालय) जीसी कंडवाल के अनुसार-राष्ट्रीय खेलों के दौरान तीन सचल खाद्य विश्लेषण शाला के माध्यम से खाद्य पदार्थों की जांच की गई। यह जांच उन जगहों पर की गई, जहां पर राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही थीं। खिलाड़ियों के लिए बनने वाले खाद्य पदार्थों के अलावा संबंधित शहरों के बाजारों में भी कई दुकानों को चेक किया गया।कंडवाल के मुताबिक-खाद्य पदार्थोंं की चेकिंग के दौरान कई जगहों से ऐसा खाने का तेल बरामद किया गया, जो कि तीन बार इस्तेमाल हो चुका था। खाने का तेल तीन बार से ज्यादा इस्तेमाल करने से उसके कुल पोलर कंपाउंड बढ़ जाते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में हरित पहल के तहत यह तय किया गया था कि ऐसा तेल आईआईपी को दिया जाएगा, ताकि उसका बायो फ्यूल या बायो डीजल बनाने में इस्तेमाल हो सके। इस क्रम में ढाई सौ लीटर इस्तेमाल किया गया तेल जब्त कर आईआईपी को भेज दिया गया है।राष्ट्रीय खेलों के दौरान हरित पहल के अंतर्गत कई कदम उठाए गए। सभी विभागों, संगठनों और लोगों का इस पहल में सहयोग मिला है। आने वाले दिनों में भी यह क्रम जारी रखने की आवश्यकता है, ताकि दूरगामी सुखद परिणाम देखने को मिले।- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
February 13, 202522 स्वर्ण पदकों के साथ पहली बार टाप 10 में कल हल्द्वानी में होगा भव्य समापन समारोह सर्विसेज प्रथम और महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर देहरादून। राष्ट्रीय खेलों का महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। राज्य में पहली बार आयोजित होने वाले इन खेलों को सुरक्षित और शुभम तरीके से संपन्न कराने को लेकर शासन—प्रशासन के सामने कई चुनौतियां थी वही एक अन्य बड़ी चुनौती इन खेलों में राज्य के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने की भी थी। लेकिन इन दोनों ही चुनौतियों को जिस कार्य कुशलता के साथ पूरा किया गया है वह अत्यंत ही संतोष पूर्ण रहा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम की तैयारियों के जायजा लेने आज हल्द्वानी पहुंचे जहां कल इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। इन राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ 28 जनवरी को रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में पीएम मोदी द्वारा किया गया था तथा इस भव्य व दिव्य बनाने में कोई कमी नहीं रखी गई थी। सीएम धामी की कोशिश है कि अब इसका समापन भी उतना ही भव्य व दिव्य होना चाहिए।जब राष्ट्रीय खेल शुरू हुए थे तब सांध्य दैनिक ट्टदून वैली मेल’ ने भी लिखा था कि इन खेलों में राज्य के खिलाड़ियों के सामने बेहतर प्रदर्शन की चुनौती होगी क्योंकि पहली बार यह राष्ट्रीय खेल उनके गृह राज्य में हो रहे हैं। अब जब यह खेल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं और आज जूडो कराटे, जिमनास्टिक जैसी कुछ प्रतियोगिताओं के फाइनल ही रहे हैं तो यह भी साफ हो गया है कि पदक तालिका में कौन सा राज्य कहां रहने वाला है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अगर नजर डाली जाए तो उनका प्रदर्शन उम्मीदों से भी कहीं अधिक बेहतर रहा है वह राज्य पदक सूची में टॉप टेन में शामिल है जबकि 37 वे राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड पदक तालिका में 25वें स्थान पर रहा था 22ं स्वर्ण पदकों के साथ इस बार उत्तराखंड पदक तालिका में सातवें स्थान पर है और उसने पदक तालिका में एक लंबी चलांग लगाई है। इस बार तालिका में 65 स्वर्ण पदकों के साथ सर्विसेज पहले और 50 स्वर्ण पदकों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। इन राष्ट्रीय खेलों में अंकिता ध्यानी और अनु कुमार जैसे कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने दो—दो स्वर्ण सहित दो से तीन तक मेडल जीते हैं। सीएम धामी का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन उत्तराखंड में होने से अब ओलंपिक की राह आसान होगी तथा राज्य में जो खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रेक्चर तैयार हुआ है भावी पीढ़ी के लिए बहुत काम आएगा।
February 13, 2025देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार की राष्ट्रीय खेलों की पहल से खिलाडियों को नई ऊर्जा मिली।आज यहां उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल का आज अंतिम दिन है, और कल भव्य समापन समारोह का आयोजन होगा। बीते दिनों में उत्तराखंड सरकार ने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने विभिन्न खेल स्थलों का दौरा कर खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनकी जरूरतों को समझा और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है और सरकार खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है। खेल मंत्री ने भी विभिन्न खेल स्थलों पर जाकर खिलाड़ियों से संवाद किया और उनके अनुभवों को साझा किया। सरकार ने न केवल खेलों के आयोजन में अहम भूमिका निभाई, बल्कि खेल सुविधाओं के उन्नयन के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। बीते दिनों में खेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेल स्थलों पर जाकर खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की और उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने प्रदर्शन को और बेहतर करें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश में खेलों की सुविधाओं को और उन्नत किया जाएगा, ताकि भविष्य में उत्तराखंड के खिलाड़ी देश—विदेश में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। राष्ट्रीय खेलों के इस आयोजन ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के खिलाड़ियों को नई ऊर्जा दी है। समापन समारोह से पहले राज्य सरकार की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और खिलाड़ियों के सपनों को साकार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
February 13, 2025कब्जे से दस लाख रुपए कीमत के 20 मोबाइल फोन हुये बरामद देहरादून। पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस लाख कीमत के बीस मोबाइल बरामद कर लिये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर पर स्पर्शी द्वारा लिखित तहरीर दी गई की पलटन बाजार में शॉपिंग के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से सिल्वर कलर का आईफोन एप्पल कंपनी का चोरी कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना के खुलासे तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली नगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस—पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्ध व्यक्ति के हुलिये से स्थानीय तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये आरोपियों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से घटना को अंजाम देने वाले तफज्जुल को पुलिस द्वारा बारात घर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से उक्त मुकदमें में चोरी गए आई फोन एप्पल के साथ चोरी के कुल 20 एंड्राइड एवं आईफोन मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह भीड़— भाड़ वाले स्थानों से मौका देखकर मोबाइल फोनों की चोरी करता है, बरामद मोबाइल फोनों को उसके द्वारा देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार एवं नजीबाबाद आदि शहरों में भीड़ भाड़ वाले स्थानों से चोरी किया था। चोरी किये गए मोबाइलों को वह सस्ते दामों में राह चलते व्यक्तियों को बेच देता है तथा जो मोबाइल नहीं बिकते थे उन्हें वह झारखंड के रहने वाले अपने साथी सोनू को बेच देता है, जो उन्हें बंगाल तथा दिल्ली आदि शहरों में जाकर बेचता है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
February 13, 2025देहरादून। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व लाखों रूपये ठगने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी निवासी युवती ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मुलाकात संदीप चौहान पुत्र मोहन सिंह चौहान निवासी कोटियाल रोड, दिनकर विहार, विकासनगर, उत्तराखंड जो इस समय यूजेवीएन में इंजीनियर त्यूनी, डाकपत्थर उत्तराखंड के पद मे कार्य कर रहा है। उसने अपनी प्रोफाइल आईडी शादी के उद्देश्य से बनाई थी जिसमें संदीप द्वारा भी अपनी एक आईडी बनाई हुई थी जिस कारण उसकी व संदीप की आपस में बातचीत होनी शुरू हो गई और दोनों ने आपस में अपना फोन नंबर एक्सचेंज कर मुलाकात व जान पहचान सही तरीके से बढ़ाने की कोशिश की और सबसे पहले उसको रेस्टोरेंट जो की बलीवाला के निकट स्थित है उसमें मुलाकात कि गई। संदीप द्वारा उसको आश्वासन दिया और कहा की वह उससे बेहद प्रेम करता है और शादी करने का इच्छुक है जिसके बाद उसको संदीप पर पूरा विश्वास हो गया और उसकी हर एक बात को सच मानकर और विश्वास करके बातचीत व मुलाकात करती रही। बातचीत करने और मुलाकात शुरूआत में कुछ समय तक तो सब सही चलता रहा उसके बाद उसने उसको मुलाकात के लिए एक दिन होटल जो की सिद्धूवाला, प्रेमनगर, में स्थित है और प्रेम प्रसंग का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और आश्वासन दिया कि वह उसके साथ शादी करेगा और गृहस्त जीवन हंसी खुशी बिताएगा जिसको सच समझकर वह उसकेे बहकावे में आ गई। इसके साथ—साथ संदीप ने उससे आर्थिक सहायता भी मांगी और दो लाख 40 हजार रूपये उससे ले लिये। जिसके बाद उसको पता चला कि संदीप उसके साथ धोखा कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
February 13, 2025देहरादून। एसटीएफ ने साईबर ठगी के मामले में गिरोह के सरगना सहित दोे लोगों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि एक प्रकरण जनपद नैनीताल निवासी पीड़ित द्वारा माह सितम्बर 2024 में दर्ज कराया जिसमें उनके द्वारा माह अगस्त—सितम्बर 2024 में उन्हें फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा जिसमें क्लिक करते ही एक अज्ञात व्हाटसपग्रुप जे 07 फ्यूचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ग्र्रुप एम. स्टोक से जुडना बताया गया तथा उक्त ग्रुप में ऑनलाईन शेयर ट्रेडिंग हेतु प्रशिक्षित किया जाना बताया। ग्रुप में पूर्व से जुडे लोगों द्वारा अपने प्रॉफिट की धनराशि संबंधी स्क्रीनशॉट शेयर किये जाते थे। शिकायतकर्ता को ऑनलाईन ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेण्ट करने के लिये आरोंपियो द्वारा व्हाटसप के माध्यम से उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खातो में लगभग 90 लाख रुपये की धनराशी धोखाधड़ी से जमा करायी गयी। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशन में विवेचना शरद चौधरी निरीक्षक, साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, कुमाऊँ परिक्षेत्र, रूद्रपुर के सुपुर्द कर घटना के जल्द खुलासे हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साईबर क्राईम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों/ रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों / व्हाट्सअप की जानकारी हेतु सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनियों, मेटा कम्पनी से पत्राचा कर कर डेटा प्राप्त किया गया। प्राप्त डेटा के विश्लेषण से जानकारी मे आया कि साईबर अपराधियो द्वारा घटना में पीड़ित से शेयर ट्रेडिंग में लाभ कमाने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित करवायी गयी। जांच के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम द्वारा मुकदमें में प्रकाश में आए बैंक खातों तथा मोबाइल नम्बरों का सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी / डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर घटना के मास्टर मांइड व मुख्य आरोपी संतोष कुमार मीणा पुत्र शिवराम मीणा निवासी ग्राम कटकड खेडा, थाना सदर, हिंडोन सिटी, जिला करौली, राजस्थान, नीरज कुमार मीणा पुत्र लाखन लाल मीणा निवासी ग्राम घाटियाँन का पुरा, कटकड़ थाना सदर, हिंडोन सिटी, जिला करौली, राजस्थान को चिन्ह्ति करते हुये आरोपियों की तलाश जारी की तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु कई स्थानो पर दबिशें दी गयी। साईबर टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये साक्ष्य एकत्रित कर मुकदमें में प्रकाश में आये संतोष कुमार मीणा पुत्र शिवराम मीणा, नीरज कुमार मीणा पुत्र लाखन लाल मीणा निवासी उपरोक्त को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोंपियों द्वारा फेसबुकपर विज्ञापन प्रकाशित किया जाता था जिसमें क्लिक करने पर पीडित स्वतः ऑनलाईन ट्रेडिंग सम्बन्धी व्हाटसप ग्रुपों जुड जाते थे जिसमें ऑनलाईन ट्रेडिंग करने पर शार्ट टर्म में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर इन्वेस्ट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी। जिनके द्वारा व्हाटसप ग्रुपों में अलग—अलग शेयर में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाभ प्राप्त होने के फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर खुद को अधिक लाभ होने की बातें करते थे। जिससे ग्रुप में जुडे अन्य पीड़ित इनके झांसे में आकर धनराशि इन्वेस्ट कर देते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।