विजय संकल्प रैली के जरिए भाजपा का शक्ति प्रदर्शन

0
749

मोदी की रैली में सवा लाख भीड़ जुटाने का लक्ष्य

देहरादून। भाजपा 4 दिसंबर को परेड ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा के जरिए न सिर्फ 2022 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रही है अपितु विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के चलते शक्ति प्रदर्शन के लिए कमर कस चुकी है।
अपनी इस विजय संकल्प रैली की तैयारियों में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। परेड ग्राउंड में चल रही तैयारियों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज जिले के सभी आला अधिकारियों और एनएसजी की टीमों ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए बनाए जा रहे मंच की तैयारियों को जांचा परखा। भाजपा ने अपनी इस विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए सवा लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है जिसमें विधायक व मंत्रियों से लेकर बूथ अध्यक्ष तक को जिम्मेवारी सौंपी गई है। परेड ग्राउंड में 30000 लोगों को बैठाने के लिए कुर्सियां बिछाई जा रही है।
इस रैली के प्रचार प्रसार के लिए आज भाजपा ने दर्जनों प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाई। जो आज और कल अलग—अलग क्षेत्रों में रैली का प्रचार कर लोगों से परेड ग्रांउड पहुंचने की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की 2 दिन बाद होने वाली इस विजय संकल्प रैली के जरिए भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन से विरोधियों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की रणनीति बनाई है। 2022 के चुनाव के लिए भाजपा के प्रस्तावित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच बड़ी जनसभायें रखी है गई हैं उनकी अगली जनसभा 24 दिसंबर को हल्द्वानी में प्रस्तावित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को होने वाली अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य को 16 से 18 हजार करोड़ तक विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है जिसमें दून—दिल्ली एक्सप्रेस वे सहित अन्य तमाम योजनाएं शामिल है। इस दौरान पीएम मोदी कुछ योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। यह देखना होगा कि मोदी के काम और नाम के बूते पर क्या भाजपा दोबारा सत्ता में आकर पुराने मिथक को तोड़ने में कितनी कामयाब हो पाती है।


मोदी की रैली पर मौसम की खलनायकी की आशंका

देहरादून। भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की विजय संकल्प रैली की तैयारियों में भले ही अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हो लेकिन भाजपा नेता मौसम के बदले मिजाज को लेकर भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 4 दिसंबर को दून का मौसम खराब रहने वाला है तथा बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी से तापमान लुढ़क रहा है। मौसम की खलनायकी भाजपा के कार्यक्रम में रंग में भंग भी डाल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here