उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को संसद के उच्च सदन के सांसदों ने दी भावपूर्ण विदाई

0
173

नई दिल्ली । राज्यसभा ने आज भावनात्मक दृश्य देखा क्योंकि संसद के उच्च सदन के सांसदों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई दी। उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आज हम सब यहां राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है। सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं। प्रधान मंत्री ने भी वेंकैया नायडू की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने उच्च सदन की मदद की। उनके कार्यकाल में उच्च सदन की उत्पादकता बढ़ी। कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारी अलग-अलग विचारधाराएं हो सकती हैं और मुझे कुछ शिकायतें हो सकती हैं, लेकिन मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा किया और अपने कर्तव्यों को पूरा किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नायडू की बुद्धि और दिमाग की उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा, वेंकैया नायडू जी के वन लाइनर्स प्रसिद्ध हैं। भाषाओं पर उनका अधिकार हमेशा से ही महान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here