उत्तराखण्ड में बम धमाके की धमकी देने वाला गुजरात से गिरफ्तार

0
179

देहरादून। उत्तराखण्ड में बम धमाके सहित स्वामी दर्शन भारती को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती द्वारा बीते 16 जून को दून एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि उन्हे फेसबुक व फोन के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी, गाली गलौज व धर्म से सम्बन्धित अशोभनीय बातें कही गयी है। साथ ही बताया कि धमकी देने वाला व्यक्ति जो खुद को अफगानिस्तान का तालिब बताता है, ने उत्तराखण्ड में किसी भी बड़े त्यौहार पर बम धमाके करने की बात कही है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी आसिफ पुत्र अनवर भाई निवासी जुनागढ़ की लोकेशन गुजरात में मिली। जिसे पुलिस ने 7 अगस्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे उसी दिन जुनागढ़ न्यायालय से दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बीते रोज देहरादून न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपी आसिफ ने बताया कि स्वामी दर्शन भारती ने किसी मस्जिद के बारे में फेसबुक पर पोस्ट की थी जिस पर गुस्से में आकर उसने उन्हे धमकी दी थी। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धारा चौकी प्रभारी मिथुन कुमार, कां. अमित कुमार व कां. धीरेन्द्र पत्याल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here