उत्तर प्रदेश: नारायणी नदी में यात्रियों से भरी नाव पलटी , 3 शव बरामद

0
558

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के खड्डा इलाके में बुधवार को नारायणी नदी में यात्रियों से भरी नाव पलट गई जिससे नाव पर सवार 10 लोग डूब गए। जानकारी के मुताबिक डूबे लोेगों में नौ महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी महिला मजदूर हैं जो नाव से नदी के उस पार गेहूं की कटाई करने गईं थीं। हादसे के बाद नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने सात महिला मजदूरों को निकाल लिया, तीन महिलाओं की मौत हो गई। तीनों का शव नदी से निकाला गया है। लोगों के मुताबिक नाव के डूबने के बाद कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक गांव बोधी छपरा निवासी मिश्री निषाद का नारायणी नदी उस पार गांव बलुइया रेता में खेत है और खेत में गेहूं की फसल तैयार है। छितौनी के टोला पथलहवा की रहने वाली नौ महिला मजूदरों संग सुबह आठ बजे वह गेहूं की कटाई कराने नाव से नदी उस पार जा रहे थे। छेद होने की वजह से बीच नदी में पहुंचते ही नाव में पानी भर गया जिससे नाव अचानक पलट गई और इसमें सभी सवार डूबने लगे। एक घंटे की मशक्कत के बाद नदी के बीच शैवाल में फंसे तीनों युवतियों का शव बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here