यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण : एसटीएफ ने किया पूरे खेल के मास्टरमाइंड को उत्तरकाशी से गिरफ्तार

0
304

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पूरे मामले के सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमांइड को उत्तरकाशी से गिरफ्तार कर लिया। जिससे मिली जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश के लिए टीमें रवाना कर दी गयी हैं।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में 4 व 5 दिसम्बर को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 160000 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी तथा 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इस परिक्षा पर कई संगठनों ने गडबडी का आरोप लगाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर मामले में रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच एसटीएफ को सौप दी गयी थी। एसटीएफ ने जांच के दौरान अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें न्यायालय के कर्मचारियों सहित ्िरप्रटिंग प्रेस के कर्मचारी भी मौजूद थे। एसटीएफ ने जांच की तो पता चला कि उत्तराखण्ड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों के साथ जुडे हैं। यह अन्तर्राज्यीय नकल माफिया का गठजोड़ है। आज एसटीएफ ने सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्यकर्ताा लो लम्बी पूछताछ और पुख्ता अहम साक्ष्यों के आधार पर तनुज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। तनुज राजकीय इंटरमीडिएट कालेज नेटवाड मोरी उत्तरकाशी में टीचर के पद पर कार्यरत है। अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने सैकडों नकलची अभ्यर्थी चिन्हित कर लिये हैं सभी एक ही क्षेत्र के निवासी हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीमें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दी गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here