चोरी की बाइक सहित दो दबोचे

0
40

हरिद्वार। बाइक चोरी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते 11 जून को नईम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी रामपुर रुड़की द्वारा कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया गया था कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी बाइक चुरा ली गयी है। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। बाइक चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती शाम सूचना मिली कि उक्त बाइक चोरी में शामिल चोर क्षेत्र में देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को मतलबपुर तिराहा हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। बाइक के कागजात मांगने पर वह दिखाने में नाकाम रहे। जिस पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होने कबूल किया कि यह बाइक उनके ही द्वारा चुरायी गयी थी। कोतवाली लाकर पूछने पर उन्होने अपना नाम उवेश पुत्र फुरकान व अतुल उर्फ लालटेन पुत्र विशनलाल निवासी पुरानी तहसील रुड़की कोतवाली गंग नहर हरिद्वार बताया। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here