दिल्ली के तीन चेन लुटेरे सरगना सहित उत्तराखण्ड में गिरफ्तार

0
39

  • लूटी गयी चेन, दो स्पोर्टस बाइक, चाकू व मास्टर की बरामद
  • आरोपियों पर है 80 से अधिक मुकदमें दर्ज

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में हुई दो चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दिल्ली के तीन शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूूटी गयी चेने, घटना में प्रयुक्त स्पोर्टस बाइक, चाकू व मास्टर की बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों पर दिल्ली में 80 से अधिक मुकदमें दर्ज है जो दिल्ली पुलिस की रडार पर आने के बाद हरिद्वार आये थे जिन्होने यहंा चेन लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बीती 15 जुलाई को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों द्वारा एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। बताया कि इसी दिन थाना कनखल क्षेत्र में भी एक अन्य महिला के साथ चेन लूट की घटना हुई थी। दिन दहाड़े हुई इन चेन लूट की घटनाओ का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया। घटना स्थलों पर लगे सीसी कैमरे चैक किये गये तो दोनों घटनाओं को एक ही शातिर गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इन चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दिल्ली में सक्रिय गैंग के सरगना प्रतीक झा उर्फ लव सहित तीन बदमाशोेंं को घटना में प्रयुक्त 2 स्पोर्ट्स बाइक, लूटी गई चेन, चाकू व मास्टर की के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गैंग का सरगना प्रतीक झा उर्फ लव व इसके अन्य दो साथी गरीब परिवारों से हैं बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों सदस्य जरायम के धंधे मे कूद पड़े इनके खिलाफ दल्ली के विभिन्न थानों पर दर्जनो स्नैचिंग व चोरी के मुकदमें दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम तीनो दिल्ली में पुलिस की नजरों में आने के कारण वहां से स्पोर्ट्स बाईक चोरी कर हरिद्वार आये तथा यहां पर इन्ही चोरी की बाइको से 15 जुलाई को दो चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था जिसके बाद कलियर होटल में रूक गये आज हम हरिद्वार से स्नैचिंग की हुई चेनों व चोरी की बाइकों को लेकर दिल्ली जाने की फिराक में थे। दिल्ली जाने से पहले हरिद्वार में और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देकर दिल्ली निकला चाहते थे लेकिन हम पकड़े गये। गिरफ्तार हुए दो अन्य बदमाशों के नाम जतिन पुत्र दलीप शर्मा निवासी फ्लैट नम्बर 58 गली नम्बर 81 महाबीर एन्कलेव पार्ट 3 बिंदापुर थाना डाबरी दिल्ली व कलमा उर्फ नबाब उर्फ कलाम हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ मो. सलीम उर्फ कुद्दू उर्फ सलीम मोहम्मद पुत्र सलीम हुसैन निवासी डी.डी.ओ. प्लाट नम्बर 172 सी.ब्लाक बिंदापुर दिल्ली बताये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here