चोरी के 7 दुपहिया वाहनों के साथ तीन गिरफ्तार

0
289



देहरादून। पुलिस ने चोरी के सात दुपहिया वाहनों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर को दीपक कुमार निवासी गाँव किशनपुरा, थाना गंगोह जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश ने अपनी मोटर साईकिल स्पलेण्डर रंग काला ट्राँसपोर्टनगर से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा दर्ज कराया। वाहन चोरी की घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल मिन्टु कुमार, रामकरण, विकास कुमार को चोरी की गई मोटर साईकिल स्पलेण्डर व चोरी के एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि वह सभी नशे के आदि है तथा उनके द्वारा नशे में देहरादून में विभिन्न स्थानों से 06 अन्य दुपहिया वाहन भी चोरी किये है। जिन्हें उन्होंने चन्द्रमणी मे आर्मी ग्राउण्ड के पास झाडियों मे छुपा कर रखा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा 03 मोटर साईकिल व 03 स्कूटीयों सहित 06 दो पहिया वाहनों को उक्त स्थान से बरामद किया गया। जिनमे से 01 मोटर साईकिल व मोबाइल फोन के सम्बन्ध में तीनो ने बताया कि यह मोटर साईकिल और फोन उन्होंनेे 2—3 दिन पहले की पण्डितवाडी क्षेत्र से एक घर के आंगन से चोरी किया था, और इसके अलावा 03 स्कूटी व 02 मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे उन्हें याद नही है कि यह उन्होंने कहाँ से चोरी की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here