पुलों के टूटने की होगी जांच

0
321


सचिव पंकज पांडे ने दिए जांच के आदेश
राज्य के सभी पुलों का होगा सेफ्टी ऑडिट

देहरादून। कोटद्वार और हरिद्वार में दो बड़े पुलों के टूटने की घटनाओं को लेकर शासन—प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है। लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने इन दोनों पुलों के टूटने की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि राज्य के सभी पुलों का सेफ्टी ऑडिट भी कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को इन पूलों की जांच का जिम्मा सौंपा गया तथा 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि कोटद्वार में मालन नदी का पुल टूटने से भावर क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। तथा अब उन्हें एकमात्र शेष बचे कर्णाश्रम पुल से कई किलोमीटर का चक्कर काट कर आना जाना पड़ रहा है। भावर क्षेत्र के लोगों की समस्या के मद्देनजर आज विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूरी ने अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की तथा वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here