मोहनचट्टी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के दौरान शेष दो शव भी बरामद

0
377

पौड़ी। 14 अगस्त की रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान नाईट पेरेडाइज कैम्प के भूस्खलन की चपेट में आने से छह लोग मलबे में दब गये । रेस्क्यू टीमों द्वारा जिनमें से एक बालिका को बचा लिया गया था। जबकि कल तक तीन शव बरामद किये जा चुके थे। आज रेस्क्यू टीमों द्वारा बचे हुए दो और शव भी बरामद कर लिये गये है।
विदित हो कि 14 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश के कारण पौड़ी जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत मोहन चट्टी के पास जोगियाना में स्थित नाईट पेरेडाइज कैम्प भूस्खलन की चपेट में आ गया था, जिसमें 6 लोग दब गये थे। जिनमें से रेस्क्यू के दौरान एक बालिका (उम्र—10 वर्ष) को मलबे से निकालकर बचा लिया गया था। साथ ही 14 अगस्त को एक व्यक्ति व 15 अगस्त को दो लोगों के शव बरामद किये जा चुके है। रेस्क्यू कार्य के दौरान आज सुबह से लगातार रेस्क्यू टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मलबे में दबे अन्य 2 शवों को भी बरामद किया गया है। जिनके नाम निशान्त वर्मा व निर्मित पुत्र कमल वर्मा बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here