बागेश्वर की बाजी किसके हाथ कल तय करेगी जनता जनार्दन

0
149

  • तैयारियां पूर्ण, पोलिंग पार्टियां रवाना

देहरादून। कल बागेश्वर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कल सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होने वाले मतदान के लिए आज सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया जो शाम 5 बजे तक मतदान केंद्रो पर पहुंच जाएंगे। प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए भारी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
उक्त आशय की जानकारी आज राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार से अधिक है। जिसमें 60, 028 पुरुष व 58,88 महिला मतदाता है तथा 2008 डाक मतदाता है। उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जो स्व. पूर्व मंत्री चंदन रामदास की पत्नी है तथा कांग्रेस प्रत्याशी वसंत कुमार के बीच ही माना जा रहा है जबकि यूकेडी ने अर्जुन देव व सपा ने भगवती प्रसाद को अपने अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 3 जोन और 7 सब जोन में बांटा गया है। तथा 1444 पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। मतदान के लिए कुल 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए सभी पुख्ता तैयारियां की गई है किसी को भी कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। कल होने वाले मतदान के बाद 8 सितंबर को मतगणना की जाएगी और इसी दिन 2 बजे तक पता चल जाएगा कि बागेश्वर का सिकंदर कौन बनता है। यह अलग बात है कि इस चुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है भाजपा जहां उपचुनाव न हारने की रवायत को जारी रखना व कांग्रेस हार के मिथक को तोड़ने की उम्मीद लगाए बैठी है। जिसका फैसला कल बागेश्वर की जनता करेगी।

  • ऑब्जर्वर पर आरोप संभावित हार की घबराहटः कांग्रेस
    देहरादून। बागेश्वर का बाजीगर कौन है कल इसका फैसला जनता करने जा रही है। राज्य गठन से लेकर सिर्फ एक बार इस सीट पर जीत दर्ज करने में सफल होने वाली कांग्रेस ने इस उप चुनाव में जीत के लिए जिस तरह अपनी पूरी ताकत झौंकी है उसे यह तो साफ हो गया है कि पार्वती दास और बसंत कुमार के बीच मुकाबला अत्यंत ही रोचक होने वाला है तथा बहुत कम अंतर से जीत हार का फैसला होगा।
    चुनाव के अंतिम चरण में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ द्वारा मुख्य निर्वाचन आयोग को खत लिखकर सेंट्रल के ऑब्जर्व पर जो कांग्रेस के एजेंट की तरह काम करने के आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग की गई उसे कांग्रेस नेता मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा की संभावी हार की बौखलाहट बताया है। उनका कहना है कि आब्जर्वर ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग रोका तो भाजपा बौखला गई है क्योंकि उसे अब पता चल चुका है कि उसकी हार होने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here