हत्या व लूट में फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

0
160

हरिद्वार। हत्या व लूट मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वारदात के अन्य आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 11 सितम्बर को थाना कनखल में दीप्ती पुत्री डॉ. अशोक चढडा निवासी म.न. 11 पजाब सिन्ध क्षेत्र दादू चौक भौरो मन्दिर रोड नियर प्रेमनगर आश्रम पुल द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके पिता डॉ. अशोक चढडा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच में सामने आया कि घटना में 6 बदमाश शामिल थे जिन्होने लूट के इरादे से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। जिनमें से चार बदमाशों को पुलिस ने 15 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया था। जिनके नाम भानु प्रताप पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम बस्तोरा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ हाल निवासी किरायेदार मायाविहार जगजीतपुर थाना कनखल, संदीप कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी पण्डितपुरी रायसी थाना लक्सर जिला हरिद्वार, अभिजीत उर्फ सुक पुत्र मनमोहन सिंह निवासी आर्यनगर ज्वालापुर हरिद्वार व मनीष गिरी पुत्र जनेश्वर निवासी बैराज कालोनी मायापुर थाना कोतवाली हरिद्वार है। पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ इस घटना में शिव्वू लगडा पुत्र मोहर सिह निवासी लालमन्दिर आर्यनगर कोतवाली ज्वालापुर व दीपक कोती पुत्र इदम सिह निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार भी शामिल थे। जो घटना के दिन से ही लगातार फरार चल रहे थे। जिनमे से शिब्बू लंगड़े की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। जिनमें से एसटीएफ द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद कल देर रात 25 हजार के ईनामी बदमाश शिब्बु लगंडे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कनखल हरिद्वार में दाखिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here