तैयारियां पूर्ण, मतदान कल

0
680

पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंची
कल सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान

देहरादून। निर्वाचन आयोग और प्रशासन स्तर पर कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है बीते कल दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने के बाद आज शेष बचे सभी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है, जिनमें से कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान पार्टियां पहुंच चुकी है वहीं जहां नहीं पहुंच सकी वहां आज शाम 6, 7 बजे तक पहुंच जाएगी।
उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों पर कल 14 फरवरी को मतदान होना है जो सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। विधानसभा की इन सभी 70 सीटों के लिए इस बार 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिसके मतदान के लिए कुल 11.5 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से 392 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील मानते हुए पुलिस सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। राज्य को 276 जोन व 1447 सेक्टरों में बांटा गया है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इंडो नेपाल बॉर्डर को सुरक्षा के तहत सील कर दिया गया है।
सभी जिला मुख्यालयों से तय कार्यक्रम के अनुसार एक दिन पूर्व ही दुरस्त क्षेत्रों के पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया था तथा आज सुबह से ही बाकी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को भेजने का सिलसिला जारी रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी दून डॉक्टर आर. राजेश कुमार के अनुसार बीते कल देर शाम तक जिले के 125 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को भेज दिया गया था आज बाकी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला सुबह से ही स्थानीय महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में जारी रहा। सबसे अंत में दून और आसपास के क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। उल्लेखनीय है कि इन पोलिंग पार्टियों को अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने पर रिपोर्ट करना होता है।
मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा पोलिंग पार्टियों के पहुंचने से पहले ही दुरुस्त कर लिया गया है तथा हर बूथ की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर ली गई है। उधर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी राज्य की जनता से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here